जानें कौन सा चैट आपका सबसे ज्यादा स्टोरेज खाता है
एक समय था जब लोग डिजिटल कन्वर्सेशन के लिए केवल टेक्स्ट मैसेज का सहारा लेते थे. तब लोगों को मैसेज पैक्स लेने की भी जरूरत होती थी. स्माइली भेजने के लिए भी की-पैड ही काम आता था. तब मैसेज भी काफी आसान होते थे. मल्टीमीडिया मैसेज तेजी से भेजना से किसी सपने से कम नहीं था. लेकिन बाद में वॉट्सऐप जैसे चैट ऐप्स आए और खासकर वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के लोगों के स्मार्टफोन्स में जगह बना ली. आज के समय में वॉट्सऐप से ना केवल मैसेज भेजे जाते हैं बल्कि फोटोज, वीडियो समेत ढेरों डॉक्यूमेंट फाइल्स भी भेजे जाते हैं. इन सब फैसिलिटी की वजह से वॉट्सऐप उपयोग में काफी आसान है और इससे मैसेज करना काफी रोचक भी होता है. आने वाले दिनों में इसमें पेमेंट फीचर भी सभी के लिए आने वाला है. बहरहाल, चूंकि इसमें डॉक्यूमेंट्स समेत मल्टीमीडिया फाइल्स भेजना आसान है तो ये आपके फोन का स्टोरेज भी काफी लेता है. क्योंकि ढेरों कॉन्टैक्ट्स आपको भी कई फोटोज-वीडियोज सेंड करते होंगे. आपको किसी पर्सनल चैट से ऐसे फाइल्स ना भी मिलें तो कई ऐसे ग्रुप्स आपके चैट ऐप में मौजूद होंगे जो आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज भरते होंगे. ऐसे में अग